Car Loan

इंडियन बैंक Car Loan 5 Minute Mein | indian bank car loan

कार खरीदना चाहते है indian bank car loan कई लोगों की ड्रीम होती है कार खरीदना एक बात तो है आजकल कि ऐसे जिंदगी हो गई है कि बिना गाड़ियों का आपका काम चल ही नहीं सकता है और यदि आपके छोटी फैमिली है तो आप चाहेंगे की हम लोग कहीं घूमने जाएं कहीं या कहीं टूर भर जाए।

तो आइए आर्टिकल वे जानते हैं कि यदि आप इंडियन बैंक कार लोन लेना चाहते हैं तो इस आर्टिकल में बने रहिए पूरे विस्तार से बताएंगे कि कार लोन पर इंटरेस्ट रेट क्या होगा लोगों ने ही एलिजिबिलिटी क्या होगी लोन के लिए चार्जिंग प्रोसेस क्या होगा नया ब्याज दर क्या होगा।

इंडियन बैंक कार लोन स्कीम

आपकी जानकारी के लिए बता दें कि इंडियन बैंक का पूरे इंडिया में 2500 branches हैं । आपको बता दें कि इंडियन बैंक कार लोन स्कीम के अंतर्गत आप कई तरह के सेगमेंट की कार जैसे की एसयूवी कार हैचबैक कार सेडान कार हो इसमें किसी भी एडमिन की कोई भी कार आप पर्सनल यूज़ के लिए ले सकते हैं।

इंडियन बैंक न्यू कार के लिए भी लोन सस्ती रेट पर प्रोवाइड करता है और मेरा अगर सेकंड हैंड का कार खरीदना चाहते हैं तो उस पर भी ऑफ्ड्रेबल रेट पर लोन प्रोवाइड करता है।

इंडियन बैंक तीन तरह के कार लोन प्रदान करता है

( indian bank car loan )

For new car loan
Used car loan
Loan against car

एक बात है कि जो भी आप कार ले रहे हैं वह कार आपके स्टेट अथॉरिटी के द्वारा अप्रूव्ड हो।

Interest rate starting @ 7.35%
Choose from multiple banks
New and used car loans
Quick and one step application
Car loan approval in 2 hours

बैंक कार लोन पर प्रोसेसिंग चार्ज कितना है

बात कर रहा है प्रोसेसिंग चार्ज की तो इंडियन बैंक कार लोन लेने पर लगी अपनाया कार लोन के लिए जा रहे हैं तो उस पर प्रोसेसिंग चार्ज इतने अमाउंट का अपने लोन लिया है उसका 0.40% चार्ज लेता है

और वही बात करें यूज्ड कार की तो उस पर प्रोसेसिंग चार्ज 0.22 मतलब कि जितना आपने लोन अमाउंट लिया है उस पर 0.22%का चार्ज कटेगा अगर मैक्सिमम कहे तो 10,000 से अधिक नहीं होगा।

इंडियन बैंक कार लोन की समयावधी

बैंक कार लोन के लिए कितना tenure यानी कि कितना समय के लिए कार लोन देता है तो लोन टेन्योर है 1 साल से लेकर 7 साल तक।

कार लोन लेने के लिए पात्रता
ग्रामीण बैंक से कार लोन लेते हैं तो उसके लिए या एलिजिबिलिटी का आप ध्यान रखें तभी आप को लोन मिल पाएगा।

इंडियन बैंक से कार लोन लेने पर डॉक्यूमेंट

इंडियन बैंक से आपका कर कार लोन लेने जा रहे हैं तो आपको डॉक्यूमेंट कोसले जाने होंगे तभी आप को लोन मिल पाएगा।

indian bank car loan

Identity proof
Driving licence/adhar card /passport/pan /voter I’d
Latest salary slip
Bank statement for last 3month
Job details proof

इंडियन बैंक से कार लोन लेने के लिए ऑनलाइन अप्लाई कैसे करें

अप्लाई करने के लिए सबसे पहले आप इंडियन बैंक की ऑफिशल वेबसाइट पर जाएं।

पापा जाने के बाद आपको एक फॉर्म खुल करके आ जाएगा उसको आप फिल कर दें अपनी सारी डिटेल के साथ।

इसके बाद बैंक की तरफ से अधिकारी गया कोई भी मैनेजर फोन करेंगे और आपको पूरी प्रोसेस समझाएंगे।

उदयपुर से समझने के बाद आपको बैंक जाना है जो नियरेस्ट ब्रांच है।

वापस आ रहे डॉक्यूमेंट वगैरह सब पेश करेंगे और लोग आसानी से आपको मिल जाएगा।

इंडियन बैंक कार लोन ग्राहक सेवा

स्थापना 1907 में हुई थी। भोक्ता बैंकिंग कॉर्पोरेट बैंकिंग और बीमा बंधक रेन निवेश बैंकिंग मर्चेंट बैंकिंग एक्टिविटी निजी बैंकिंग बचत और क्रेडिट कार्ड प्रदान करता है या एक सार्वजनिक क्षेत्र का बैंक है जिसका स्वामित्व सरकार के पास है और इसका मुख्यालय चेन्नई तमिलनाडु में है बैंक की दुनिया भर में 25000 से अधिक शाखाएं हैं। इंडियन बैंक का केंद्रित अनुमोदन प्रक्रिया के साथ आते हैं इसीलिए या बाजार में सबसे लोकप्रिय दिनों में से एक है इंडियन बैंक भारत के अग्रणी बैंकों में से एक ऋण आवश्यकता आधार पर विभिन्न व्यक्तियों को कार्य प्रदान करता है प्रदान किया गया रे 84 महीने तक की आरामदायक अवधि में ईएमआई में छुपाया जा सकता है उधार करता को बाजार में कम ब्याज दरें मिल सकती है।

इंडियन बैंक से कितना कार रेलवे सकता है

आपकी कार्य सीमा आपकी आए और पूर्ण भुगतान क्षमता द्वारा निर्धारित की जाएगी वेतनभोगी व्यक्ति सकल मासिक आय का 20 गुना तक ऋण प्राप्त कर सकते हैं पैसे वर और व्यवसाई 20 महीने तक की आय का लाभ उठा सकते हैं अधिकतम राशि ₹200लाख से अधिक नहीं हो सकती।

इंडियन बैंक का ऋण के लिए अधिकतम अवधि क्या है

इंडियन बैंक का ऋण के लिए अधिकतम ऋण अवधि 84 महीने तक है।

मुझे किसी प्रकार कीसुरक्षा गिरवी रखनी होगी
कासम पार्श्वी किया सुरक्षा के रूप में कार्य करेगी रे चुकाने तक गाड़ी बैंक के पास बंधक रहेगा।

Related Articles

Back to top button

Adblock Detected

Please consider supporting us by disabling your ad blocker