Loan 2023

Payday loans online sameday in india सिर्फ 2 मिनट में 5 लाख

नमस्कार दोस्तों अगर आपको लोन की जरूरत है और आप लोन कैसे ले कहाँ से ले कौन- कौन सब कागजात लगते है ये सब जानना चाहते है तो आप बिल्कुल सही जगह पर आइये है यहाँ पर अच्छे से बता दूँगा की Payday loans online sameday in india से लोन कैसे लिया जाता है वो भी तुरंत ।

दोस्तों emergancy किसी को बता कर नही आता है की अरे भाई में ईमेरजेंसी हूँ मै तुम्हारे घर आ रहा हूँ तुम तैयार रहना।

मित्रों Emergency खर्च बिना किसी चेतावनी के आते हैं। फिर चाहे वह महीने की starting हो या Ending सैलरी आने में 3-4 दिन बाकी हों और रुपये की अचानक से जरूरत पड़ जाये और कहीं से भी कोई जुगाड़ न हो पाये, तो Kotak Mahindra Bank का पे डे ऋण आपकी हेल्प कर सकता है। पे डे लोन को अर्ली सैलरी लोन और Instant Loan के रूप में भी जाना जाता है। Kotak Mahindra Bank के पे डे लोन को लेने के लिए कोई डॉक्युमेंटेशन नहीं है। न ही कोई पोस्ट डेटेड चेक देने की जरूरत पड़ती है। इस Loan को सिर्फ Online ही ले सकते है।

KOTAK MAHENDRA बैंक से 30 हजार रुपये से लेकर डेढ़ लाख रुपये तक का PayDay Loan मिल जाता है। सैलरी क्रेडिट हो जाने पर इसे चुकाया जा सकता है। पे डे लोन के Amount का भुगतान इंस्टैंटली कोटक बैंक खाते में हो जाता है। Kotak Mahendra Bank का पे डे लोन एक सिंगल इंस्टॉलमेंट लोन है। यू कहे कि फुल लोन अमाउंट और ब्याज ग्राहक की एकाउंट सैलरी आने पर उसके बैंक अकाउंट से अपने आप कट जाएगा।

क्योंकि यह एक सिंगल इंस्टॉलमेंट Loan है, इसलिए इस लोन को चुकाने का समय ग्राहक द्वारा पे डे लोन लिए जाने की तारीख से लेकर अगले महिना में इसे चुकाए जाने की Date तक रहेगी। Example के लिए किसी ग्राहक ने 15 मई 2023 को 10000 रुपये का पे डे लोन लिया और इसे चुकाने की तारीख 1 जून 2023 है। ऐसे में लोन चुकाने अवधि 16 दिन होगी।

PayDay Loan सिर्फ नेट बैंकिंग या Online बैंकिग और Mobile बैंकिंग के जरिए ले सकते है। इसके लिए पात्रता शर्तें इस प्रकार हैं-

लोन लेने वाला भारत का नागरिक होना चाहिए।
उसकी उम्र सीमा 21-58 वर्ष के बीच होनी चाहिए।

ग्राहक का Kotak Mahendra Bank में सैलरी Account होना चाहिए।
मिनिमम मंथली सैलरी 10 हजार रुपये होनी चाहिए।

पे डे लोन के लिए Intrest दर 10℅ सालाना
Loan प्रोसेस फीस 235 रुपये से शुरू और लोन अमाउंट के आधार पर
स्टांपिंग ड्यूटी संबंधित राज्य के स्टांप एक्ट के अनुरूप
यह Product Pre Aproved Customer के लिए ही उपलब्ध है। इसे Kotak mahindra Bank की Mobile Banking या Internet Banking से अवेल किया जा सकता है।

कुछ बजट कैलकुलेशन app, थर्ड पार्टी UPI ऐप या Mobile Wallate महीने के end में यूजर का बैंक बैलेंस कम होने पर एक नोटिफिकेशन भेजते हैं. इसमें महिना के आखरी में पैदा हुई कैश की किल्लत को दूर करने के लिए उन्हें छोटे और आसान Loan की पेशकश की जाती है. इन Short Term Loan को माइक्रोलोन्स या Payday Loan कहते हैं. आम तौर पर ऐसे Loan की समय सीमा 1 से 3 माह होती है. चलिए जानते हैं Payday Loan कैसे काम करता है, इसके फायदे क्या-क्या हैं, इसकी Intrest दर और चार्ज क्या हैं और कौन इसे ले सकता है और कौन नही ले सकता हैं….

अधिकतर Payday Loan प्रोवाइडर्स Mobile Apps के जरिए अपना बिजनेस चलाते हैं. इनके तहत ऐसे लोन लेने की प्रॉसेस बड़ी सिंपल होती है. इसके तहत App Downlod कर, खुद को रजिस्टर कर, एक Form भरना होता है. फॉर्म में नाम, पता, माता पिता, और Bank डिटेल्स डालनी होती हैं. जैसे एकाउंट नंबर, ifsc, बैंक स्टेटमेंट. इसके बाद जरूरी डॉक्युमेंट अपलोड करने होते हैं, OTP के जरिए लोन एग्रीमेंट ऑथेंटिकेट करना होता है.

Payday loans online sameday in india

कौन ले सकता है Payday लोन
लोन के लिए अप्लाई करने वाला भारतीय होना चाहिए.
उसकी उम्र 18 साल से ज्यादा होनी चाहिए.
उसकी इनकम का एक सोर्स होना चाहिए. जैसे- सैलरी, सेल्फ इंप्लॉयमेंट या बिजनेस.
उसकी लोन चुकाने की क्षमता अच्छी होनी चाहिए.

Bandhan Bank Se Loan Kaise Le

अप्लाई करने से पहले किन बातों पर खास ध्यान देना चाहिए
Payday/माइक्रो Loan देने वाली ज्यादातर कंपनियां ब्याज दर को आपके क्रेडिट प्रोफाइल और जरूरत के हिसाब से रखती हैं. आमतौर पर ब्याज दर की रेंज 0.08 फीसदी से 2 फीसदी प्रति दिन तक होती है, जो कि Personal Loan और Credit Card Loan की ब्याज दर से भी ज्यादा है.
कुछ कंपनियां इस लोन पर प्रोसेसिंग फीस भी लेती हैं, जो प्रति एप्लीकेशन 150 से 5000 रु तक हो सकती है. या फिर Loan Amount के 2 ℅ तक भी हो सकती है.
Payday Loan लेने से पहले लेट पेमेंट फीस चेक कर लें. कुछ कंपनियां दावा करती हैं कि वे कोई चार्ज नहीं लेतीं, तो कुछ लेट पेमेंट के लिए 4℅ प्रतिदिन की ब्याज दर तक चार्ज करती हैं.
Payday लोन प्रोवाइडर को Personal Details देने और लोन लेने से पहले जांच लें कि वह कंपनी सच में भरोसेमंद है या नहीं.

FAQ

  1. क्या एक साथ 2 लोन ले सकते है?

उत्तर:- हाँ आप एक ही समय पर दो बैंकों से Personal Loan ले सकते हैं हालांकि लोगों को यह सलाह दी जाती है कि आप ऐसा ना करें, क्योंकि इससे ना केवल आपके क्रेडिट स्कोर पर असर पड़ता है, बल्कि आपको अधिक EMI का भुगतान और ब्याज भी देना पड़ता है। सबसे अच्छा यह होता है कि आप कम amount के दो Personal Loan लेने के बजाय अधिक राशि का एक पर्सनल लोन ही ले ले।

  1. क्या मुझे तुरंत लोन कैसे मिल सकता है?

उत्तर: अगर आप तुरंत पर्सनल लोन प्राप्त करना चाहते हैं, तो इसके लिए Creditbee, Branch Loan, पर ऑनलाइन आवेदन करें यह apps तुरंत लोन देते है लेकिन आपका सिबिल ठीक रहना चाहिए। भारत में कई बैंक भी इंस्टेंट लोन ऑफर करते हैं।

Payday loans online sameday in india video

Related Articles

Back to top button