1 लाख मिलेगा Bandhan Bank Samuh Loan सिर्फ 2 घंटे में
नमस्कार मित्रों इस आर्टिकल में बताऊंगा की Bandhan Bank Samuh Loan लोन कैसे लिया जाता है , कितना लोन अमाउंट मिलता है, कितना ब्याज लगता हैं, कितना दिन में मिलेगा इसका पुरा जानकारी देने वाला हूँ तो इस आर्टिकल को पुरा देखिये इसको पढ़ने के बाद आप अच्छे से samjhr जायेंगे और लोन के लिए आवेदन कर सकेंगे।
दोस्तों Bandhan Bank Group Loan महिलाओं को आत्मनिर्भर और नारी सक्ती को बढ़ावा देने के लिए Bandhan Bank Limited द्वारा स्टार्ट किया गया हैं, इसे बंधन बैंक Mahila Loan के नाम से जाना जाता हैं
छोटे छोटे बिजनस में महिलाओं को सक्षम और मदद के लिए बंधन बैंक ने लोन फोर लेडीज को सुरु किया था, इसे हम Group लोन या Micro Banking Loan भी कहते हैं.
Bandhan Bank Micro Loan के अंतर्गत सूचना लोन सुवृद्धि लोन ,सृष्टि लोन , समाधान लोन , मिलाता हैं जिसे हम ग्रुप लोन भी कहते है.
नया रोजगार को शुरू करने या फिर पहले से चल रहे रोजगार को आगे बढाने के लिए इस प्रोडक्ट के द्वारा Loan मिलाता हैं , या यू समझिये की ब्रांच यूनिट में पहला लोन 1000 से लेकर 25000 रुपए तक जो लोन मिलाता हैं उसको सूचना लोन कहते हैं
सृष्टि लोन की पूर्ण जानकारी
यदि आप अपने रोजगार को बढ़ने के लिए सोच रहे है तो आप के लिए Bandhan Bank का सृष्टि लोन सारे सपने पूरा करेगा | इसके लिए आपको 26000 रु से 150000 रु तक का Fund मिलता हैं , इसका ब्याज दर 17.95 %PA तक होता हैं और इसका इन्स्टालमेन्ट Weekly/Fortnightly भरना होता हैं | इस Loan में लोन अमाउंट पे प्रोसेसिंग fees 1.25% और प्रोसेसिंग फीस पे Service Tax लगता हैं | अगर आप लोन लेना चाहते है तो बंधन बैंक में सेविंग अकाउंट होना अनिवार्य होता हैं |
बंधन बैंक ने समाधान लोन क्या है
ग्राहक को सपोर्टिंग लोन के रूप में जारी किया हैं , यदि कोई बीमारी या महामारी, आदि के कारण ग्राहक के रोजगार में नुकशान हुआ हो तो फिर से उसे अपने बिजनेस को स्टार्ट करने के लिए सपोर्टिंग लोन के रूप में Samadhan Loan मिलता हैं | यह लोन 5 हजार से 15 हजार रु तक मिलाता हैं । इसका ब्याज दर 17.95 % PA और इस लोन को चुकाने का समय 2 वर्ष रहता हैं |समाधान लोन का पेमेंट मोड़ Weekly/Fortnightly होता हैं ,अगर आप यह लोन लेते है तो आपको कोई Procesing फीस नहीं लगता हैं |जो ग्राहक 1 लोन साईकल पूरा नहीं किया है उसे 5 हजार रु लोन और 1 लोन साईकल पूरा कर लिया हो उसे 15 हजार रु मिलाता हैं |
- सुवृधी लोन की जानकारी
सुवृधी लोन भी एक सपोर्टिंग लोन की तरह ही हैं , अगर आपका रोजगार में कुछ पैसे का अवश्यकता हैं, और आप पहले से बंधन बैंक से लोन लिए हुए है तो फिर आपने बिजनेस को ग्रोथ के लिए आपका चल रहे Loan के 50% लोन ले सकते हैं जिसका ब्याज दर 18.95 % PA होंगे और इसका पेमेंट अवधी 1 साल , 2 साल और 3 साल का होता हैं | इस लोन के साथ प्रोसेसिंग फीस 1% लगेंगे अगर आपका लोन अमाउंट 25 हजार रु तक होगा तो प्रोसेसिंग फी नहीं लगेगा | इस लोन का रीपेमेंट मोड़ मासिक होता हैं।
पहचान प्रमाण के लिये क्या लगेगा।
Driving Lances
Voiter ID
आधार कार्ड
Passport
पहले तो आपको आठ से दस महिलाओ का ग्रुप तैयार करना पड़ेगा.
उसके बाद सभी को Bandhan Bank यूनिट में जाकर अकाउंट खोलवाना पड़ेगा.
अकाउंट खोलने के बाद आप एक समूह बनाकर बंधन बैंक से समूह लोन ले सकते है।
मिलाने के बाद आप इसका रीपेमेंट Bank के रूल के अनुसार साप्ताहिक या Monthaly जमा कर सकते है.
बंधन बैंक ग्रुपिंग लोन का ब्याज दर क्या हैं?
ग्रूपिंग लोन का इंटरेस्ट 22.95 %PA हैं
बंधन बैंक ग्रुप लोन कैसे मिलेगा ?
बंधन बैंक ने एक साथ महिलाओ को एक समूह (Group) बनाकर सभी के बंधन बैंक में एकाउंट खोल कर उनको ग्रुप के नियम के अनुसार Loan देता हैं।
कितना लोन मिलाता हैं महिलाओं को ?
समूह लोन के अनुसार Bandhan Bank ने महिलाओं को 1 हजार से 1 लाख तक लोन देता हैं |
क्या बंधन बैंक में अनपढ़ महिला लोन मिल सकता हैं ?
जी हाँ Bandhan Bank Group Loan अनपढ़ महिला को भी मिल सकता हैं लेकीन उनको कोई रोजगार होना जरूरी है |
Bandhan Bank कौन कौन महिला लोन देता हैं?
बंधन बैंक ग्रुप लोन के अंतर्गत बहुत सारा Loan मिलता है जिसमे कुछ प्रमुख महिला Group Loan के नाम इस प्रकार है।
(1)Suchana Loan
(2)Srishti Loan
(3)Su- Bridhi loan
(4)Sushiksha Loan
(5)Rurakhsha Loan
Bandhan Bank Samuh Loan