Loan 2023

Bandhan Bank KCC Loan तुरंत वो भी कम ब्याज पर

नमस्कार दोस्तों अगर आप Bandhan Bank KCC Loan के बारें में जानना चाहते है तो आप बिल्कुल सही जगह पर आये है यहाँ पर आपको बहुत अच्छे से समझा दूंगा की KCC लोन क्या है, कैसे लिया जाता है, किसको मिलता है, क्या कागज लगता हैं पूरी जानकारी दूंगा तो इस आर्टिकल को पुरा पढें-

Bandhan Bank KCC क्या है

बंधन बैंक किसान क्रेडिट कार्ड (KCC) को बंधन बैंक किसान Credit Card के नाम से पेश करता है। यह एक अनूठी योजना है जिसका उद्देश्य किसानों (farmers) को उनकी खेती और अन्य जरूरतों के लिए सिंगल विंडो के तहत बैंकिंग प्रणाली से पर्याप्त, परेशानी मुक्त और निर्धारित समय पर लोन सहायता प्रदान करना है। Credit का उपयोग खेती से संबंधित किसी भी आवश्यकता के लिए किया जा सकता है.

ऋण व्यक्तिगत खेती की अवश्यकता पर आधारित होगा। अधिकतम क्रेडिटकार्ड सीमा रुपये है 3 लाख तक होता है।

Bandhan Bank KCC Loan कैसे लिया जाता है?

Kishan Credit Card Bandhan Bank

छोटी और लंबी अवधि की खेती की जरूरतों, फसल के बाद के खर्चों, खपत की जरूरतों, रखरखाव की जरूरतों और निवेश योजनाओं को पूरा करने के लिए है।

ऋण सीमा – ₹ 25,001 से ₹ ​​1 करोड़

ऋण अवधि – 12 महीने से 60 महीने

Bank Close के अनुसार बैंक द्वारा वित्तपोषित संपत्ति का बीमा

भारतीय रिजर्व बैंक और भारत सरकार / राज्य सरकार के दिशानिर्देशों के अनुसार सबवेंशन और सब्सिडी योजनाएं।

Bandhan Bank बीमाa

बीमित राशि के लिए विकल्प: ₹2 लाख, ₹3 लाख रु, ₹4 लाख रु, ₹5 लाख रु, ₹7.5 लाख रु, ₹10 लाख और ₹15 लाख रु

बीमित राशि तक रोगी अस्पताल में भर्ती

अस्पताल दैनिक नकद लाभ – ₹1 हजार रु प्रति दिन अधिकतम 15 दिनों तक

एम्बुलेंस कवर – ₹2,000 रु प्रति अस्पताल में भर्ती

प्री-हॉस्पिटलाइजेशन – 90 दिन तक

अस्पताल में भर्ती होने के बाद – 180 दिन तक

183 डे-केयर प्रक्रियाओं का समावेश

निवारक स्वास्थ्य जांच – प्रत्येक नवीनीकरण पर बीमित राशि का 1% (अधिकतम राशि 7,500 तक)

संचयी बोनस – प्रत्येक दावा-मुक्त वर्ष के लिए 10% बीमित राशि का अधिकतम 100% तक

ई-राय – गंभीर बीमारी के लिए हमारे पैनल के एक चिकित्सक द्वारा दूसरी राय

आयुष लाभ

आजीवन नवीनीकरण की गारंटी

मातृत्व लाभ: नियमों और शर्तों के अधीन मातृत्व संबंधी जटिलताओं सहित खर्चों के लिए कवरेज

केयरिंगली योर्स मोबाइल ऐप के माध्यम से 20,000 रु तक का दावा निपटान

बीमित राशि तक कवर किए गए अंग दाता के खर्च

स्वयं, पति/पत्नी, माता-पिता और आश्रित बच्चों के लिए खरीदी गई वस्तुओं पर धारा 80डी के तहत आयकर लाभ।

बंधन बैंक पर्सनल लोन कितना देता है

बंधन बैंक द्वारा पर्सनल लोन

Offline माध्यम से नजदीकी ब्रांच में दिया जा रहा है. आप अधिकतम 25,000,00 रु तक का ऋण यहां से आप ले सकते हैं।

बंधन बैंक आधार कार्ड पर कितना लोन देता है

बंधन बैंक से आप 50 हजार से लेकर 5 लाख तक का पर्सनल लोन ले सकते हैं इसके लिए आवेदक की आयु 21 वर्ष से 60 वर्ष होना अनिवार्य है।

बंधन बैंक कस्टमर से कैसे बात करें

बंधन बैंक के किसी भी ऑफर के बारे में अगर आपके कोई भी सवाल हैं तो आप उनके नंबर 033-6633-3333 पर कॉल कर सकते हैं।

हेड ऑफिस नंबर:

बंधन बैंक का हेड ऑफिस कोलकाता में है। यदि आप हेड ऑफिस में किसी प्रतिनिधि से बात करना चाहते हैं, तो 033-6609-0909 पर सोमवार से शनिवार तक सुबह 9:00 बजे से शाम 6 बजे तक कॉल कर सकते हैं। कृपया ध्यान दें कि दूसरे और चौथे शनिवार को बैंक की छुट्टी होती है।

Bandhan Bank Small Business लोन

बंधन बैंक पर्सनल लोन की ब्याज दरें 11.55% प्रति वर्ष से शुरू होती हैं। यह 5 साल तक की अवधि के लिए 15 लाख रुपये तक की लोन राशि प्रदान करता है। बैंक लोन संबंधी दस्तावेज जमा करने के 2 दिनों के अंदर पर्सनल लोन की राशि ट्रांसफर करने का दावा करता है। बंधन बैंक से Personal Loan कैसे लें ।

बंधन बैंक 11.55% प्रति साल की दर से स्टार्ट होने वाली ब्याज दर पर पर्सनल लोन प्रदान करता है। ग्राहक को दी जाने वाली ब्याज दरें उम्र, मासिक आय, जॉब प्रोफाइल, नियोक्ता/ कंपनी की आय, क्रेडिट स्कोर, लोन भुगतान इतिहास आदि पर निर्भर करती हैं।

बंधन बैंक द्वारा यह समाधान लोन ग्राहक को Supporting लोन के रूप में मार्केट में उतारा गया है। यदि किसी प्राकृतिक आपदा या अन्य कारण से व्यवसायी के व्यवसाय को नुकसान पहुँचा है तो उस व्यवसायी /ऋणी को फिर से अपना रोजगार स्टार्ट करने के लिए Bank द्वारा Samadhan Loan स्कीम मार्केट में उपलब्ध करायी है। इसके तहत 5 हजार रूपये से 15 हजार रुपये तक लोन उपलब्ध होता है। इस लोन को लेने की न्यूनतम् उम्र 18 वर्ष तथा अधिकतम उम्र 65 वर्ष है। इस स्कीम के तहत मिलने वाले लोन पर ब्याज दर 17.95 प्रतिशत सालाना होती है।

इस स्कीम के तहत लोन को चुकता करने की समय अधिकतम 24 mahinat यानी 2 वर्ष होती है।Samadhan Loan Bandhan Bank के बचत खाता धारकों को ही बैंक द्वारा दिया जाता है। इस Loan में ग्राहक पर कोई सर्विस टेक्ट तथा प्रोसेसिंग फी बिल्कुल नहीं लगती है। इस स्कीम के तहत लिए गये लोन की ब्याज आप साप्ताहिक बैंक में जमा करा सकते हैं।ग्राहक का बिजनेस और व्यवसायिक पता बैंक ब्रांच के अधिकार क्षेत्र में ही होना चाहिए। इस स्कीम में लोन लेने के उपरांत ग्राहक 2 माह तक बंधन बैंक से और कोई लोन नहीं ले सकता है। बंधन बैंक का जो ग्राहक 1 लोन साइकिल पूरा नहीं किया है उसे 5 हजार रूपये तथा जो कस्टमर 1 लोन साइकिल पूरा Cake चुका है उसे 15 हजार रूपये का ऋण बैंक द्वारा उपलब्ध होता है।

Bandhan Bank Stetment कैसे निकले

मोबाइल एप्प से स्टेटमेंट प्राप्त करने के लिए आपको बंधन बैंक की मोबाइल एप्प “MBANDHAN” को अपने मोबाइल पर स्थापित करना होता है। एप्प को अपने फ़ोन पर स्थापित करने के बाद आपको अपने कस्टमर आईडी व पासवर्ड के द्वारा लॉगिन करना होता है। इसके पश्चात आप अपने अकाउंट का स्टेटमेंट ट्रांजेक्शन हिस्ट्री टैब को क्लिक करके जान सकते है। mobile app के द्वारा भी आप वो सब काम कर सकते है जिनको आप नेटबैंकिंग से करते है। इस सुविधा का उपयोग करने के लिये भी आपको इंटरनेट की आवश्यकता होती है।

ये सुविधा का उपयोग करके Statement जानने के लिये आपको अपने रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर से “MINI” लिखकर “09223011000” पर भेजना होता है। जिसके बाद मिनी स्टेटमेंट की जानकारी आपको एसएमएस के द्वारा आपको अपने मोबाइल फ़ोन पर प्राप्त हो जाती है। इस सुविधा के द्वारा आप अपने खाते के अंतिम 3 लेन-देन की जानकारी प्राप्त कर सकते है।

Bandhan Bank Samuh Loan

समूह लोन लेने के लिए आपको 8 दस महिलाओं की ग्रुप बनाना होगा उसके बैंक जा कर समूह लोन के लिए आवेदन कर सकते है।

Related Articles

Back to top button